सांसद, विधायकगणों ने दिखाई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथों को हरी झण्डी
राजगढ 16 दिसम्बर, 2023
सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की परिकल्पना साकार हो रही है। उनके सपनों का भारत साकार हो रहा है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जिले के विकास की उडान को भी पंख लगे है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मजबूर व्यक्ति को मजबूत बनाया गया है। अब हर व्यक्ति विकास से जुड रहा है। राजगढ जिले के विकास में अनेक आयाम जुडे है। जिले के हर खेत में पानी पहुंचाने का कार्य भी प्रगति पर है। विकसित भारत का संकल्प लेकर यह यात्रा प्रारंभ की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकास की भावना का जन-जन तक संदेश पहुंचे, ऐसे प्रयास होना चाहिए। श्री नागर शनिवार को जिला मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में राजगढ विधायक श्री अमरसिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, विधायक सारंगपुर श्री गौतम टेटवाल, विधायक नरसिंहगढ श्री मोहन शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, जनपद अध्यक्ष श्री फूल सिंह तंवर सहित बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन से की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के वर्चुअल शुभारंभ, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से किए गए संवाद एवं यात्रा के शुभारंभ पर संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। जिसका उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओ को बैंक लिंकेज की राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उपरोक्त यात्रा का जिले की 622 ग्राम पंचायतों एवं 14 नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण किया जाना प्रस्तावित है। गांवों में यह यात्रा 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक संचालित होगी। नगरीय क्षेत्रों में यह यात्रा 20 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया गया है। रूट चार्ट तैयार किया जाकर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।