कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ–सुवासरा थाना क्षेत्र में पुलिस की ज्यादती के दोअलग-अलग मामलों विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है,दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा सुवासरा थाना प्रभारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ को ज्ञापन दिया जा चुका है, व SP महोदय को आवेदन पत्र दे दिए हैं, फ़िर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है,ऐसे में
आज फ़िर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा सुवासरा थाना प्रभारी महोदय को ज्ञापन देकर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। व चेतावनी दी है, कि 7 दिवस के भीतर कार्यवाही ना होने पर मंदसौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना
प्रदर्शन किया जाएगा।पहला मामला गोवर्धनपुरा के अमरलाल चंद्रवंशी और जगनाथ चंद्रवंशी का है। खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एएसआई सोहन सिंह सोलंकी ने उन्हें बिना कारण थाने में बैठाया। आरोप है कि एएसआई ने गालियां दीं,
और थप्पड़ मारे। दूसरा मामला 14 नवंबर का है।गांव दलौद निवासी लक्ष्मीनारायण ने आरोप लगाया कि आरक्षक अशोक चौधरी ने उन्हें 100 डायल की गाड़ी में बिठाया। फिर बेल्ट से मारपीट की और 6000 रुपए रिश्वत के तौर पर वसूल लिए।
ज्ञापन देने के दौरान विनोद मेहर (प्रदेश अध्यक्ष), घनश्याम मैहर (प्रदेश सचिव), सुभाष बालेचा (जिला प्रभारी), राजा चंद्रवंशी (संभाग प्रभारी), ईश्वर लाल (जिला उपाध्यक्ष), ईश्वर लाल मैहर (आईटी सेल प्रभारी) और सुरेश मेहर (जिला मीडिया प्रभारी) समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।