मूलचन्द पत्रकार भोपाल
भोपाल। भोपाल में स्थित सौ बौद्ध विहार एवं सभी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के धार्मिक स्थलों व आस्था के केंद्र को संचालित करने वाले सामाजिक प्रतिनिधि की महाबैठक 30 जुलाई 2023 को सिन्धु भवन 5 नंबर स्टाफ शिवाजी नगर में आयोजित की जा रही है।
संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर एवं भीम ज्योति बौद्ध विहार समिति की अध्यक्ष श्रद्धेय इंदु ताई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सौ से अधिक बौद्ध विहारों, सतगुरु रविदास महाराज जी के अनुयायियों की महाबैठक को लेकर उसकी रुपरेखा, तैयारी व ज्ञापन पत्र की तैयारी सहित प्रदेश के इतिहास में हो रही महाबैठक का एजेंडा तय करने हेतु दिनांक 25 जुलाई को शाम 5 बजे आवश्यक बैठक होगी।
जिसमें सभी सम्मानित बौद्ध विहारों व सतगुरु रविदास मंदिर समिति के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। तथा अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर 30 जुलाई को होने वाली महाबैठक की रुपरेखा व ऐजेंडा तय हेतु बैठक में सम्मिलित हो।