खाटू श्याम से लौट रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ग्वालियर झांसी हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी। ड्राइवर को नींद का झोंका आने पर अनियंत्रित होकर पलटी कार। कार का ड्राइवर
सहित 5 व्यक्ति हुए गंभीर रुप से घायल। खाटूश्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कार सवार। *हाइवे पर देव ढावा के सामने हुआ हादसा।
मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल। कार सवार घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।
अतुल यादव निवासी झांसी, जितेंद्र रामचंदानी निवासी ज्योतिनगर दतिया, उज्ज्वल गोस्वामी, अवनेश्वरी गोस्वामी निवासी राजघाट कॉलोनी, राजू तिवारी और अभिषेक निवासी गोविंद मंदिर के पीछे दतिया गंभीर रुप से हुए घायल।