अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
सिहोर।सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी उन योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश की 40 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
सीहोर निवासी श्रीमती उमा देवी तोमर भी उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हे लाड़ली बहना योजना एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिला है। श्रीमती उमा देवी कहती हैं कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हमें जो 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है, यह मुख्यमंत्री डॉ यादव के अपनी लाड़ली बहनों के प्रति अपनेपन को दर्शाता है।
श्रीमती उमा देवी कहती हैं कि पहले सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आ जाने से हमें धुंए से मुक्ति मिली और अब हमारें लाड़ले भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपनी लाड़ली बहनों को 450 रूपयें में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। श्रीमती उमादेवी कहती हैं कि इन योजनाओं से हमें बहुत सहायता मिल रही है। श्रीमती उमादेवी ने लाड़ली बहना योजना, उज्जवला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।