जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली पड़रौना में आगामी त्योहारों धनतेरस,दीपावली, छठपूजा आदि के दृष्टिगत जनपद के धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत त्यौहारों के अवसर पर घटित साम्प्रदायिक घटनाओं व डायल 112 के माध्यम से प्राप्त साम्प्रदायिक सूचनाओं पर चर्चा करते हुए समस्त धर्म गुरुओं से एवं सभी आमजनों से शान्तिपूर्ण वं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हुए लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी।
और बताया गया की किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना व चौकी को सूचित करें। जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही साथ मूर्तिकारों व डीजे संचालको के साथ गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्तिकारों को उनके मूर्ति निर्माण स्थलों पर लाईजिनिंग में लगे पुलिसकर्मियों व नोडल अधिकारी का मोबाईल नंबर नोट कराया गया ताकि जो मूर्तियां स्थापित होने के लिये प्रस्थान करें उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
इसी क्रम में डी.जे. संचालको से अपील की गयी कि शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरुप ही डी.जे का संचालन करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, प्र0नि0 कोतवाली पड़रौना, पीआरओ कुशीनगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण लोग मौजूद रहे।