दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भाण्डेर उनि भास्कर शर्मा एवं बिछोदना चौकी प्रभारी उनि बृजेश कुमार मिश्रा के द्वारा थाना भाण्डेर पर फरियादी की नाबालिग लड़की ग्राम दलपतपुर से घर से बिना बताए कही चली गईं थीं जिस पर से अपराध क्रमांक 234/24 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर अपहृता को अथक प्रयास से आज दिनांक 16/07/24 दस्तयाद किया गया
एवं सम्पूर्ण कार्यवाही बाद न्यायालय के आदेश से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।कार्यवाही में उनि भास्कर शर्मा थाना प्रभारी भाण्डेर, उनि बृजेश कुमार मिश्रा, प्रआर. 12 स्वामीप्रसाद यादव, आर.चालक 954 लोकेन्द्र सिंह पुलिस चौकी बिछोदना थाना भाण्डेर की सराहनीय भूमिका रही।