दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे एंव एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गुमशुदाओ की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है,
उक्त अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 19.07.2024 को 04 माह से गुमशुदा बालिका को दतिया में भांडेर रोड़ पर होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम रखाना कर मौके से गुमशुदा बालिका को दस्तयाब किया गया, उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव यादवेन्द्र सिह गुर्जर, प्रआर.377 गजेन्द्र सिंह, आर.744 लोकेन्द्र सिंह, आर.चा. 584 कुलदीप जादौन, की सराहनीय भूमिका रही।