जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के खड़ा आईपीएल चीनी मिल के परिसर में बृहस्पतिवार को
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विवेकानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डोगा में गन्ना डालकर पिराई सत्र 2024 25 का शुभारंभ किया इस अवसर पर अतिथियों के साथ मिल के जीएम द्वारा विधि विधान से पूजा किया गया।
और बटन दबाकर पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विवेकानंद पांडेय ने आईपीएल चीनी मिल की क्षमता में वृद्धि की तारीफ की जीएम एमपी सिंह ने बताया कि मात्र पांच माह में मिल की क्षमता 16000 से बढ़कर 25000 कुंटल प्रतिदिन कर दी गई है।
मिल में आधुनिक मशीन लगाई गई है। और आगे इसे बढ़ाकर 35000 कुंटल तक किया जाएगा। मिल परिसर और सेटा में पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मार्क्स भी लगाया जा रहा है
यूनिट हेड एनपी सिंह ने बताया कि किसानों के लिए उचित मूल्य पर डीएपी पोटाश सहित अन्य उर्वरक भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा जरूरत नहीं है।
केन मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों से अपील है कि साफ सुथरा ताजा गन्ना की आपूर्ति करें किसने की हित के लिए हम पूरी तरह तक पर हैं आईपीएल किसने को उचित मूल्य पर डीएपी एवं रासायनिक खाद्य उपलब्ध करा रहा है।
मिल के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह वकील मैनेजर सुधीर कुमार सहित मिल के अधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पूर्व विधायक दिपलाल भारती वरिष्ठ किसान विजय सिंह, मिथिलेश मिश्रा
, अध्यक्ष सुप्रीमियम मालवीय, एमपी कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नीलेश मिश्रा, मनोज जायसवाल, आलोक तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, जिला जीत यादव, प्रदुमन तिवारी, अजय गोविन्द राव शिशु बाबू, धर्मेंद्र राव, कुनाल राव, गुड्डू सिंह, अखिलेश उपाध्याय, रामसहाय दुबे, जितेंद्र सिंह, सहित तमाम किसान व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
यह भी जाने – SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released