आष्टा। ग्राम मुरावर के शासकीय हाई स्कूल में शुक्रवार को नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब की गतिविधि की गई। जिसमें प्राचार्य नजमा अंसारी के द्वारा विद्यार्थियों को इको क्लब के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि इको क्लब एक पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाला
एक समूह है । इसे पारिस्थितिकी क्लब भी कहा जाता है। इको क्लब के ज़रिए छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा की जाती है और पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति विकसित की जाती है।इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण सुधार के लिए अभियान चलाना,प्रदूषण कम करने के लिए प्रोत्साहित करना,
पेड़ पौधों का संरक्षण करना, जल का संरक्षण करना ऐसे अनेक कार्यों को करना होता है।इस अवसर पर ओंकारसिंह परमार,संजय करोरिया ,फूल सिंह राणा,पटेल सर,जगदीश कुंभकार, राज वर्मा, अशोक पटेल , सुनील परमार सहित सभी शिक्षक गण और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job