राजगढ 11 फरवरी, 2025उपमुख्य अभियन्ता / निर्माण -2 / कोटा पश्चिम मध्य रेल्वे ने बताया कि रामगंजमंडी भोपाल नई रेल्वे लाईन परियोजना अंतर्गत नयागाँव से खिलचीपुर
सेक्शन को रेल्वे यातायात के लिए 20 फरवरी, 2025 को खोला जाना निश्चित किया गया है तथा खिलचीपुर तक मटेरियल ट्रेन एवं ट्रैक मशीन का आवागमन चालू है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव हेतु रेल्वे लाईन से उचित दूरी बनाए
एवं लाईन को पार करने हेतु ऊपरी पुल या अन्डर पास का उपयोग करे। जानवरों को रेल्वे लाईन के पास जाने से रोके एवं जिन किसानों ने सिंचाई हेतु पानी की पाईप रेल्वे लाईन के नीचे से पार कर रखी है हटाने की व्यवस्था करें।।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip