सुदवास/मल्हारगढ़ राहुल मेहर
ग्राम पंचायत सुदवास के नवनियुक्त सरपंच इंदिरा ईश्वर मालवीय द्वारा शपथ ली गई सुदवास/मल्हारगढ़ राहुल मेहर मल्हारगढ़ तहसील की नवगठित ग्राम पंचायत सुदवास के नवनियुक्त सरपंच इंदिरा ईश्वर मालवीय द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष भवन में शपथ ली गई। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ग्राम पंचायत सचिव भारत बामणिया द्वारा सरपंच प्रतिनिधि एवं वार्ड पंच काे शपथ ग्रहण करवाई गई।
वही नवनियुक्त सरपंच को ग्राम पंचायत वार्ड के ग्राम सदुवास , पीपल खेड़ी, कालीया खेड़ी वासियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर बधाई शुभकामना दी गई शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम पंचायत सहायक सचिव राहुल मालवीय, सहायक सचिव जगदीश दांगी, शंकरलाल मालवीय, कृष्णा परिहार (संस्थापक बि.आर. फाउंडेशन) प्रकाश डांगी,डूंगर सिंह, दिनेश डांगी, भेरु डांगी, गोपाल रावत, महेश डांगी, जगदीश दांगी, सोनू परिहार,गीताबाई, चंदाबाई, नीलू मालवीय आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।