दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया थाना सरसई में आवेदक विशाल यादव पुत्र वलबान सिंह यादव उम्र 21 साल नि. सरसई दिनांक 16/06/24 को थानासरसई पर मोवाईल गुम होने के सम्बंध मे आवेदन पत्र दिया था। शिकायतकर्ता के आवेदन पत्र को CEIR PORTAL के माध्यम से सर्च कर आवेदक विशाल यादव पुत्र वलबान सिंह यादव उम्र 21 साल नि. सरसई को मोबाइल सुपुर्द किया गया।
गुमे हुये मोबाईल के मिलने पर आवेदक ने सरसई पुलिस का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से मोबाईल ट्रेस किया गया है।उक्त कार्य में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी सरसई, आरक्षक चंद्रप्रकाश की अहम भूमिका रही।