दतिया फरियादिया (नाबालिक पीड़िता) ने दिनांक 19/02/25 को थाना भाण्डेर पर रिपोर्ट की कि दिनांक 18/02/25 के शाम करीब 06 बजे मैं बाजार भाण्डेर में चाऊमीन लेने गई थी।
जैसे ही में पोस्ट ओफिस के पास हमारे मोहल्ले के हरिओम वर्मा पुत्र कन्हैयालाल वर्मा की फोटो कोपी की दुकान के पास पहुंची तो मुझे पढाई के लिये पासपोर्ट साइज के फोटो बनवाने की याद आई मैंने हरिओम की दुकान पर जाकर उससे फोटो
बनवाने के बारे में बात की तभी उसने अंदर से दुकान की शटर डालकर कर मेरे साथ गलत काम किया मैंने विरोध किया तो उसने मुझे धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा।
उक्त रिपोर्ट से अप क्र. 44/25 धारा 64,351 (3) BNS एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस कार्यवाही, अपराध महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया ” वीरेन्द्र कुमार मिश्रा” के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे ” के मार्गदर्शन मे एवं SDOP भाण्डेर ” कर्णिक श्रीवास्तव ” के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक श्रीमती कोमल परिहार द्वारा थाना की पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई, तो इसी क्रम मे दिनांक 19/02/25 को आरोपी हरिओम वर्मा पुत्र
कन्हैयालाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी छिपेटी मोहल्ला भाण्डेर का अपनी दुकान के बाहर पोस्ट ऑफिस रोड भाण्डेर पर मिला जिससे पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका के साथ गलत काम करना स्वीकार किया तब आरोपी को 19/02/25 को मौके पर ही समक्ष पंचान गिरफ्तार किया व आज दिनांक 20/02/25 को मेडीकल
आदि की कार्यवाही कराकर न्यायालय पेश किया गया।सराहनीय भूमिकाःनिरीक्षक कोमल परिहार थाना प्रभारी भाण्डेर, उनि अनिरुद्ध सिंह, प्र.आर. 148 उदय सिंह यादव, प्र.आर. 532 अवधेश दीक्षित, आर. 645 मनोज तोमर, आर. 694 कमल किशोर, आर. 851 वीरसिंह, म.आर. 978 ज्योति कौर, सैनिक 76 राधारमण यादव थाना भाण्डेर की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job