एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउंड एवं 03 धारदार हथियार जप्त किए।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया विनायक शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन मे आज दिनांक 15.02.25 कोथाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान पाल ढावा के सामने
कच्चा रास्ता पर एक व्यक्ति बांये तरफ कमर में एक लोहे की धारदार छुरी खुर्से मिला छुरी को अपने कब्जे में लेकर उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश पाल पुत्र ठाकुरदास पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पलींदा थाना रक्सा जिला झांसी का होना बताया, नवीन जेल परिसर ग्राउण्ड भाण्डेर रोड दतिया पर आरोपी
अमित पाल पुत्र वीर सिंह पाल उम्र 27 बर्ष नि. निरावल जिला दतिया के कब्जे अवैध हथियार एक धारदार लोहे की छुरी जप्त की। भारती क्रेसर के आम रास्ता पर अवैध हथियार लेकर वारदात करने की नीयत से घूम रहे आरोपी धीरज पाल पुत्र बालाराम पाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम
पलीदा थाना रक्सा जिला झांसी उ.प्र. के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व राउण्ड अवैध रूप से पाये जाने पर समझ पंचांन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। भाण्डेर रोड पर पावर हाउस के आगे के वारदात करने की नीयत से घूम रहे युवक रहीश पाल पुत्र रमेश पाल उम्र 28 बर्ष नि. निरावल जिला दतिया के कब्जे से एक धारदार लोहे की छुरी अवैध रूप से रख पाए जाने पर जप्त कर
आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (1-बी)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया, उक्त कार्यवाही में– निरीक्षक सुनील बनेरिया थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं हमराह फोर्स प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक रमन दुबे,आरक्षक राहुल बौद्ध, आरक्षक हेमंत, आरक्षक परमाल की सराहनीय भूमिका रही।