जावर से हिरदेश परमार की रिपोर्ट
जावर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला (ips) द्वारा कांबिग गस्त कर स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलक
एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा 03 स्थाई वारंटी व 04 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
विवरणः- थाना जावर पुलिस द्वारा दिनांक 25/10/24 को कांबिग गस्त के दौरान (01) आरटी 1051/22 घारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई वारंटी कृपालसिह पिता कालु सिह उम्र 52 साल निवासी दरखेडा व (02) आरटी क्र 6242/23 धारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई वारंटी राजेन्द्र पिता मांगीलाल लौहार उम्र 42 साल निवासी दरखेडा व (03) आरटी क्र 4448/17 धारा 138 एनआई एक्ट मे स्थाई वारंटी संजय पिता कैलाश सिह उम्र 36 साल नि. झिकडी खुर्द व (04) आरटी 519/20 धारा 294,323,506,34 भादवि मे गिरफ्तारी वारंटी जितेन्द्र पिता आत्माराम मालवीय उम्र 30 साल निवासी डोडी व (05) आरटी 712/20 धारा 294,323,506,34 भादवि मे गिरफ्तारी वारंटी रोहित पिता हरिसिह मालवीय उम्र 22 साल निवासी शेखूखेडा व (06) आरटी न.553/20 धारा 13 जुआ एक्ट के वारंटी मदन पिता मन्दरूप सिह मोगिया उम्र 26 साल निवासी मोगियापुरा व (07) आरटीएन 553/20 धारा 13 जुआ एक्ट के गिरफ्तारी वारंटी सतीश पिता अनोखीलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी नाईपुरा जावर को गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय पेश किया गया
सराहनीय कार्यवाही:- आईसीएसएचओ बीरमलाल वर्मा, प्र.आऱ. 621 अर्जुन वर्मा , आर 560 राहुल सिह , सैनिक 146 बहादुर , सै 121 बलबहादुर , सैनिक 164 घासीराम , आर 765 नरेन्द्र , आर 886 जगदीश, आर 323 महेन्द्र, आर 278 पवन , आर 640 शिवम, सैनिक 13 गोपाल, सैनिक 461 लाखनसिह, सैनिक 330 जगदीश का सराहनीय योगदान रहा है ।