दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया से उनाव तक बनने बाली सड़क चढ़ रही है भ्रष्टाचार की भेंट सड़क के CC कार्य में मिलाई जा रही है डस्ट ठेकेदार द्वारा रेत की जगह सड़क निर्माण कार्य में किया जा रहा है डस्ट का उपयोग।ग्रामीणों के विरोध पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को धमकाया।सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को दी झूठी एफआईआर कराने की धमकी।
दतिया से उनाव तक बनने बाली सड़क चढ़ रही है भ्रष्टाचार की भेंट।
You Might Also Like
Rameshwar Malviya