विधायक गोपालसिंह इंजीनियरभाजपा कार्यकर्ताओं को आष्टा विधायक ने दिखाई “द साबरमती रिपोर्ट” फ़िल्मआष्टा ।
भाजपा के निर्देश पर आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओ, पार्टी पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को नगर के अंशय चित्रालय में गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’ दिखाई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जगदीश पटेल,जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल सहित सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी,कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि,मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म में 22 साल पुरानी घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का कार्य किया है।
पुरानी घटना की सच्चाई को दबाकर कारसेवकों के बलिदान को गलत रूप में बताकर देश-दुनिया में हमारे लोकतंत्र को अपमानित करने के कार्य किया गया था। इस फिल्म के माध्यम से घटना की सच्चाई को जनता के सामने प्रस्तुत करने का काम किया है।
विधायक ने कहा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के निर्देश पर आज मेरे द्वारा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिये ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है।
इस फिल्म ने देश में झूठ की राजनीति करने वालों को आईना दिखाने का कार्य किया है। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि 22 साल पुरानी घटना के समय सच्चाई को दबाकर कार सेवकों के बलिदान को गलत रूप में जनता के सामने बताया गया था । ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ जैसी फिल्में जनता के सामने घटना की वास्तविकता को सामने लाने का कार्य करती हैं।
जब यह फिल्म की जानकारी मिली तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने काल के प्रवाह में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई जनता तक पहुंचे, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है।
मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। विधायक श्री इंजीनियर ने सभी से अपील कि है कि वे इस फिल्म को जरूर देंखें, क्योंकि यह फिल्म उस सच्चाई को जनता के सामने ला रही है, जिससे वर्षों तक देश की जनता को गुमराह करते रहे हैं।
फिल्म को इसलिए भी जनता को देखना चाहिए कि देश के अंदर झूठ की राजनीति करने वालों ने किस प्रकार से झूठ का परसेप्शन बनाया था। इस फिल्म ने झूठ की राजनीति करने वालों के परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया है। मैं इस फिल्म के सभी कलाकारों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि फिल्मांकन के जरिए उस घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है।
मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विधायक श्री इंजीनियर द्वारा दिखाई गई उक्त फ़िल्म के प्रथम 12 से 3 बजे के शो में आष्टा नगर,जावर,सिद्दीकगंज,कोठरी, आष्टा ग्रामीण,मैना मंडल के 250 से अधिक कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,मातृ शक्ति ने उक्त फ़िल्म देखी। चित्र विधायक कार्यालय आष्टा
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !