रिपोर्टरअनिल माँदलिया Mob. 6261622652
आलोट ग्राम बापचा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सुरजना में एक मीटिंग रखी गई थी, सरपंच सचिव की उपस्थिति में यह फैसला लिया गया था कि हम गांव बापचा में निष्पक्ष वोटिंग करेंगे अगर उस में सहायक सचिव दोषी पाया जाता है,
तो उसके खिलाफ सरपंच भी शिकायत करेगा ओर शाम को वोटिंग हुई जिसमें सहायक सचिव दोषी पाया गया, सरपंच ने फिर गांव के लोगों के सामने कहा कि हां सहायक सचिव दोषी है, और आप इसके खिलाफ कार्यवाही करो हम आपके साथ हैं
पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ताल जय सिंह गुर्जर ने साथ में रहकर वोटिंग कराई, क्योंकि सरपंच ने आरोप लगाया था कि सहायक सचिव के खिलाफ गिने-चुने लोग ही खिलाफ है। गांव वालों ने आरोप लगाया कि जो हमने सार्वजनिक वित्त की शिकायत की थी उसमें सरपंच सचिव ने फर्जी तरीके से एमबी बनाकर सडीएम मैडम के सामने प्रस्तुत की जो बिल्कुल फर्जी है।