तहसील रिपोर्टर योगेश गोविन्द
राव अहिरौली दान की आवाज कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 21 नवम्बर को रामकोला नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्रीय रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम द्वारा बारीकी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला पर पहुंची सीआरएम टीम सर्व प्रथम सी एच सी प्रभारी डॉक्टर एस के विश्वकर्मा ने जांच टीम को बुके दे कर स्वागत किया उसके बाद टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान टीम द्वारा स्वास्थ्य अस्पताल परिसर के साफ-सफाई सहित स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं सहित सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सीएचसी रामकोला का निरीक्षण किया गया।स्वागत के बाद सबसे पहले सी एच सी के डेंटल यूनिट की जांच
की,जांच के दौरान ओ पी डी के रिकॉर्ड रजिस्टर,स्टीमेट आदि का जांच करने के बाद डेंटल सर्जन डॉ.प्रियंका चंद कौशिक से जंग लगे स्टीमेट बदलने को निर्देश दिए। उसके बाद टीम द्वारा दवा स्टॉक रुम, दवा वितरण कक्ष, ओटी, जननी सुरक्षा, आयुष्मान विभाग, पैथालॉजी, इमरजेंसी वार्ड, चिकित्सक कक्ष आदि से संबंधित कर्मियों से जानकारी
जुटा आवश्यक निर्देश दिये गये। वही टीम के सदस्यो ने सीएचसी परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई आदि की जानकारी सी एच सी प्रभारी डा.एस के विश्वकर्मा से लेते हुए मरीजों को बेहतर इलाज एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर एपी गुप्ता, फार्मासिस्ट आरबी चौहान, विनय सिंह, विश्राम राव, आलोक मिश्रा, चौधरी, पुनीता, बसंती, मीना कुशवाहा, नरगिस, मनोरमा, सहित तमाम स्टाप लोग उपस्थित रहे।