इंदौर से जुलवानिया की ओर जा रहा मिनी ट्रक राऊ के खलघाट फोरलेन पर पलट गया… जब राहगीरों ने देखा की इस पलटे ट्रक में से शराब की पेटियां रोड पर बिखर गईं, तो वे वाहन में से शराब की पेटियां निकालकर ले गए… एमएच11एएल4306
नम्बर की मिनी ट्रक में करीब 786 पेटी बियर, तो 100 पेटी अन्य शराब की बोतलों की लदी थीं… यह हादसा तब हुआ जब रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश मिनी ट्रक चालक ने की… ड्राइवर राजेश और क्लीनर सुनील को मामूली चोटें आई है
… अब आबकारी विभाग भी इस ट्रक और शराब की जांच करने में जुटा है… खबर है कि इस दौरान शराब ठेकेदार का प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचा था..!