कबीर मिशन समाचार।
नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम सुवा खेड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार 17 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा वार्ड नंबर 2 नई आबादी मेन रोड गली नंबर 1 में आने जाने के रास्ते पर लक्ष्मण पिता रूपा नायक निवासी सुवाखेड़ा द्वारा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिससे ग्रामीणों को राहगीरों कोआवागमन में परेशानी आती है। पूर्व में भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्लेखनीय है कि सुवाखेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा लक्ष्मण पिता रूपा नायक को 30 गुणित 30 भूखंड का ही पट्टा स्वीकृत किया गया है लेकिन लक्ष्मण नायक द्वारा पत्थर की चारदीवारी बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रहवासियों को परेशान किया जा रहा है। उक्त रास्ता पटवारी के राजस्व नक्शे में रास्ता भी स्वीकृत है। ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण नायक अपराधीक प्रवृत्ति का लड़ाई झगड़े करने वाला व्यक्ति है इसलिए कोई भी व्यक्ति उनसे बात नहीं कर पाता है क्षेत्र के ग्रामीणों को मार्ग से आवागमन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग किया गया तो क्षेत्र के ग्रामीणों को रास्ते की समस्या से राहत मिल सकेगी। ज्ञापन देते समय ग्राम सरपंच यशवंत यादव, रामपाल कन्हैया लाल, सरोज, पिंकी उर्मिला बाई ,उषा नायक ,ममता देवी, सुशीला बाई ,रवि, मनोज कुमार ,देव कुमार, ओमप्रकाश, उर्मिलाबाई, राधेश्याम ,पुष्पा बाई, हेमलता बाई ,कंचन बाई रेनू ,गोविंद यादव, दशरथ, हरीश कुमार नायक ,कंचन बाई आदि मंडे ग्रामीण जन उपस्थित थे इधर ग्रामीणों ने मंगलवार जनसुनवाई क्रमांक 18 जुलाई 252 7 से भी शिकायत की गई जिसमें राजस्व विभाग जनपद जावद को कार्रवाई के लिए लिखा गया।