कोतवाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम जहांगीरपुरा में गुरुवार रात 35 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं शुक्रवार की सुबह भी एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली।पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार ग्राम
जहांगीरपुरा में गुरुवार रात 35 वर्षीय प्रदीप लोधी आ. भूपतसिंह ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इसी गांव में शुक्रवार की अलसुबह 22 वर्षीय एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि एक साल पूर्व ही उसने गांव के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामलों की जांच प्रारंभ कर दी है।