निशाने पर बच्चे चीन है कि मानता नहीं…हर खतरनाक वायरस आखिर चीन से ही क्यो निकलता है ? वर्ष 2019 पूरी दुनिया को
हिला देने वाले कोरोना वायरस की उत्पति भी चीन के वुहान शहर से हुई थी, जिसने दुनिया में लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया, जबकि करोड़ों लोग
इसका शिकार बने। अब HMPV वायरस आया है, जिसका जन्मदाता भी चीन है।चीन में फैले इस वायरस ने बच्चों को निशाने पर लिया है और अब इसने हिंदुस्तान में भी दस्तक दे दी है। बेंगलुरु में मानव मेटान्यूमोवायरस ( HMPV ) के दो मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की नियमित जांच से कर्नाटक में HMPV के दो मामलों का पता चला हैं। दोनों मामलों की पहचान देश भर में श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए lCMR
के चल रहे प्रयासों के अंतर्गत सामने आई है । HMPV वायरस कोई नया नहीं है। इसे 2001 में ही खोज लिया गया था, जिसने अमरीका सहित दुनिया के कई देशों को जकड़ा था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि यह वायरस पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में मौजूद है और इससे जुड़ी
श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले कई देशों में मिले हैं। इसके अलावा ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ( IDSP ) नेटवर्क के मौजूदा आंकड़ों के आधार पर देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी ( ILI ) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी ( SARI ) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।