यदि किसी स्थिति के कारण आपके लिए सांस लेना या आपके रक्त में पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है, तो आपको मैकेनिकल वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है, जिसे सांस लेने की मशीन भी कहा जाता है। इस स्थिति को श्वसन विफलता कहा जाता है। मैकेनिकल वेंटिलेटर ऐसी मशीनें हैं जो आपके फेफड़ों से हवा को अंदर और बाहर ले जाने के लिए धौंकनी की तरह काम करती हैं।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला चिकित्सालय करोड़ों की लागत से निर्माण हुआ है परंतु किसी की जान बचाने के लिए यहां उपकरण उपलब्ध नहीं है जिसके कारण कई लोग चिकित्सालय के बाहरी दम तोड़ देते हैं. और यह सारे उपकरण निजी चिकित्सालय में अवेलेबल है जिसका खर्चा कई गुना इन लोगों से वसूला जाता है ऐसी ही एक घटना भावसा निवासी ईश्वर महाजन की है, डॉक्टरो ने लेने से मना कर दिया कब तक बाहर पेशेंट पड़ा रहा जब मैं स्वयं के लिए चिकित्सालय पहुचा तो मैंने यह देखकर तो मैंने डॉक्टर से रिक्वेस्ट करके उसे अंदर लाया और भर्ती कराया फिर डॉक्टर ने इंदौर की सलाह दी और वह रास्ते में ही मर गया गरीब स्थिति होने के कारण निजी चिकित्सालय में ले जाने से रह गए. आखिर हार मानकर अपने घर अंतिम संस्कार मैं लग गए
मेरा आखरी सवाल शासन प्रशासन से है कि लाखों करोड़ों की बिल्डिंग बड़ी बनाने से कुछ नहीं होने वाला है वहां पर डॉक्टर के साथ में मशीनरी उपलब्ध होना अति आवश्यक है . आयुष्मान कार्ड में कुछ ना कुछ कमी होने के कारण अपडेट करते-करते ही कई जाने चली जाती है लाखों करोड़ों की बिल्डिंग में सबको अपना-अपना कमीशन पहुंच जाता है परंतु किसी गरीब को वहां इलाज नहीं मिलता इसका जवाबदारी कौन….?
निवेदक :- Dattu Medheji राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीम आर्मी 9977246312