प्रदेश की धर्मिक नगरी मैहर, चित्रकूट, उज्जैन, अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, दतिया, जबलपुर, सलकनपुर, मंदसौर,
मंडलेश्वर, बरमान और पन्ना जैसे धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना है। सरकार इन धार्मिक शहरों को पूर्णतः
शराबमुक्त बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है जल्द ही आदेश होंगे जारी।