सतना : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023
सतना 20 दिसंबर 2023/कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक के बाद एसडीएम, राजस्व एवं जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी बिना लायसेंस और खुले स्थानों पर मांस-मछली का विक्रय नहीं होना चाहिए। नगरीय निकाय अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करायें। इसी प्रकार सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों में ध्वनि यंत्रों के निर्धारित मानकों का पालन करायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के अधिकारी खुले बोरवेल, अनुपयोगी बोरवेल तथा अन्य दुर्घटनाजन्य गड्ढ़ों की जानकारी एकत्र कर उसका संधारण करेंगे तथा नियमित मॉनीटरिंग भी करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से जिला मैहर में जिला स्तरीय शांति समिति का गठन करने प्रस्ताव भी मंगाये हैं।
इसके अलावा एलडीएम को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति भी गठित करने के निर्देश दिए। स्थानीय निर्वाचन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत रामनगर के पार्षद पद के होने जा रहे उप चुनाव और ग्राम पंचायतों में पंच पदों के चुनाव के लिए आवश्यक सेक्टर, मतदान केंद्र, मतदान दल इत्यादि के गठन का कार्य प्रारंभ करें। मतदान दलों की ट्रेनिंग करायें। कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों के लिए चुनाव से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की एक बैठक 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित करने के निर्देश दिए।
हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी प्राचार्यों की बैठक आज मैहर जिला अंतर्गत हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से विवेकानंद महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक-14 मैहर में आयोजित की गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24, पठन-पाठन की स्थिति, वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में कलेक्टर रानी बाटड स्कूलवार समीक्षा करेंगी। प्राचार्यों को विगत दो वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा परिणामों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।