रीवा जिले से पृथक होकर मऊगंज 15 अगस्त 2023 से नए जिले के रूप में अस्तित्व में आ चुका है। मऊगंज जिले के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। इस वेबसाइट का शुभारंभ टीएल बैठक के दौरान किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को प्रदेश के 53वें जिले के रूप में मऊगंज की घोषणा की थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के 5 महीने बाद इस पर अमल हुआ और मऊगंज को मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना दिया गया है. एक दिन बाद 15 अगस्त से यह अस्तित्व में आ जाएगा. नए जिले मऊगंज कुल तीन तहसीलें हैं.
15 अगस्त 2023 से दस्तावेजों में भी जिला मऊगंज अस्तित्व में आ गया है। मऊगंज जिले के प्रथम जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर के तौर पर IAS अजय श्रीवास्तव की पदस्थापना की है. इसके पहले इसी दिन सोनिया मीना, भाप्रसे (2013) को कलेक्टर जिला मऊगंज के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया था। रीवा से टूटकर तीन तहसीलों के साथ प्रदेश में 53वें जिले के रूप में मऊगंज जिला मंगलवार 15 अगस्त से अस्तित्व में आ गया.