विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
जो नियमों का पाठ पढ़ाते वहीं उड़ा रहे नियमों की धज्जियांबाइक से जाते यह तीनों दतिया ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी है। जो खुले आम ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। यह लोग आम जनता को ट्रैफिक के नियम बताते है। और नियम तोड़ने वालों का चालान काटते है। लेकिन खुद ही यह लोग बाइक पर बिना हेलमेट के तीन लोग सवार होकर चलते है। जब नियमों का पालन कराने वाले ही नियम तोडेंगे तो आम जनता क्यों नहीं। इनके जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए।