कबीर मिशन समाचार
अनिल मांदलिया रतलाम मध्य प्रदेश
आलोट -बरखेड़ा कला में रोज की तरह आज भी नई दुनिया पेपर विशाल सेठिया उम्र 19 वर्ष निवासी बरखेड़ा कला पेपर बांटने विजय राठौड़ पिता नगुलाल राठौर की दुकान पर पेपर बांटने गया था तभी विजय राठौड़ ने पेपर के पैसे देने से मना कर दिया और पेपर बांटने वाले विशाल सेठिया को पैसे नहीं देते हुए और कहा कि मैं पैसे नहीं दूंगा चाय पीना हो तो चाय पी के चला जा तो विशाल सेठिया ने कहा कि मुझे चाय नहीं पीना है मुझे पेपर के पैसे दे दो
तो इतनी देर में विजय राठौड़ पिता नगुलाल राठौर राकेश राठौर पिता नगुलाल राठौर नगुलाल राठौर पिता चांद नारायण राठौर तीनों ने मिलकर विशाल के साथ लात मुको से पेट में वह गाल पर मारना शुरू कर दिया तीनों बाप बेटे ने मिलकर विशाल को इतनी बुरी तरह से मारा कि उसके पेट में दर्द करने लगा और एक तरफ कान की तरफ से कम सुनाई देने लगा थाना प्रभारी ने बताया विशाल का मेडिकल करा कर तीनों के खिलाफ 294 323 506 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है