कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता
गरोठ दशमी पर्व पर रविवार को पांच कुंडी हवन का आयोजन होगा पांच कुंडली हवन के लिए मंदिर प्रबंधन 2 दिन से तैयारियों में जुटा हुआ था हवन में 11 जोड़ों सहित अमर वास बालाजी मंदिर परिवार के सदस्य आहुतियां देंगे।
जिसके बाद महाआरती प्रसाद वितरण होगी उससे पहले कन्या का पूजन कर भोज कराया जाएगा मंदिर पुजारी कुलदीप जोशी ने बताया की पंडित नीरज जी शुक्ला के आचार्य तत्वों में बीते 9 दिनों से श्रीअमरवास बालाजी धाम मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है।
साथ ही मथुरा वृंदावन से आए पंडित गोपीजी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत के मूल पाठ किए जा रहा है 9 दिनों से रोजाना एक दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है सोमवार को सभी पाठों का हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा सुबह से 8 बजे से यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा।
जो दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा जिसके बाद कन्या पूजन और महाभोग लगा कर प्रसादी वितरण होगी दशमी विजय का पर्व है भगवान श्री राम ने रावण को मार कर विजय प्राप्त की थी इस उपलक्ष में बालाजी का विशेष चोला श्रृंगार होगा मान्यता अनुसार यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर पहुंचते हैं।