स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास और गरिमामय आयोजन के कलेक्टर ने दिए निर्देश
दस्तक अभियान में 64851 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग-
कबीर मिशन समाचार सीहोर
सीहोर।समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग अपनी विभाग की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के गंभीरता से आमजन की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
राजस्व महा अभियान मे अधिक से अधिक प्रकरणों का करें निराकरण। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाअभियान के तहत पूरी गंभीरता से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाभियान के तहत वह छुट्टी पर नही जाएं।
बैठक में जानकारी दी गई कि आरसीएमएस के लंबित 541, ई-केवाईसी 58778, राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत नवीन दर्ज प्रकरणों के अंतर्गत नामांतरण के 2079, बंटवारा 158, अभिलेख दुरूस्तीकरण के 243 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। नक्शा तरमीम के 39047 प्रकरण निराकृत किए गए।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने राजस्व महाभियान की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के अंतर्गत प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के कार्य में गति लाने के लिए ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर ई-केवाईसी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वन व्यवस्थापन तथा वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन के संबंध में तेजी से कार्यवाही करने के राजस्व तथा वन अधिकारियों को निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुभागों के एसडीएम को निर्देश दिए कि हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।दस्तक अभियान में 64851 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग दस्तक अभियान के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए तथा कुपोषण पाए जाने पर उन्हें एनआरसी में भर्ती किया जाए।
दस्तक अभियान के तहत अभी तक शून्य से 05 वर्ष के 64851 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने दस्तक अभियान के संचालन में सहयोग करने वाले सभी विभागों को समन्वय कर अधिक से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, वन मण्डल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा, स्वाति मिश्रा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।