परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
सांसद ने मृतक परिजनों से मिलकर बढ़ाया ढाढ़स
दिया हर संभव मदत के लिए आश्वासन।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सपहा महतो में खेत में फसल को जानवरों और चोरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ दौड़ाये था ।
नंगे तार बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की तड़प- तड़प कर मौत हो गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी की रात से ही गांव के तीन लोग गायब है। मंगलवार को सुबह गांव में पुलिस पहुंची और उनका फोन भी नहीं उठ रहा है पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस करते हुए खेत में गई जहां पर तीनों लोगों की बिजली करंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। गाँव में दिनभर जिले से लेकर तहसील प्रशासन एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे।
घटना रामकोला थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सपहा महतो टोला से तीन नौजवान कल रात से गायब है, काफी खोजबीन के बावजूद पता नहीं लग रहा है। रामकोला पुलिस हरकत में आयी और मृत व्यक्तियों के मोबाइल को ट्रेस कर मंगलवार को सुबह 10 बजे के लगभग घटनास्थल पर पहुँची जहाँ सब्जी के खेत के चारों तरफ बिजली के नंगा तार दौड़ाये गये थे, उसी तार की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हुई थी। यह खबर आम होते ही गाँव में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना दर्दनाक था जिसकी जानकारी होने पर देर शाम कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया।
घटना अमरजीत के घर के पीछे गाँव के लहरी कुशवाहा पुत्र प्रभुनाथ कुशवाहा के सब्जी के खेत की है। इस दर्दनाक हादसा में थाना क्षेत्र के सपहा महतो टोला निवासी अमरजीत शर्मा पुत्र राम हरि शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष तथा राकेश कुशवाहा पुत्र स्व0 ज्ञान कुशवाहा उम्र लगभग 22 वर्ष और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी सन्नी शर्मा पुत्र फूलबदन शर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष की मृत्यु हुई है। सन्नी दो दिन पूर्व दिल्ली से कमा कर घर लौटा था और सोमवार को अपने मामा अमरजीत के घर मिलने आया था। यह घटना सोमवार की रात की है। इस घटना से गाँव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों के रुदन से सबकी आँखे नम हो जा रही थी।
सांसद विजय कुमार दुबे ने परिजनों से बात कर सांत्वना देते हुए कहा कि इस गाँव में दुर्भाग्य से खेत में लगे बिजली के नंगे तार से तीन लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने दूरभाष पर उच्चाधिकारी से वार्ता कर घटना में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी मदत दिलाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकोला सतीश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता नथुनी कुशवाहा, अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, आशुतोष गोविन्द राव उर्फ गोलू बाबू,मंडल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवस्तवास, दिलीप वैश्य, प्रदीप जयसवाल, राकेश यादव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।