आज रविवार से बंद हुआ श्री पीताम्बरा पीठ का मुख्य द्वार।अब उत्तर गेट से मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश। उत्तर गेट से अतिक्रमण हटाने की शुरु हुई कबायद।
प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी। नगर पालिका ने कराया अनाउंस। उत्तर गेट से जल्द हटाए जाएंगे अतिक्रमण।