उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी एवं निर्वाचन के दौरान अवैधानिक गतिविधियों पर निगरानी के लिये विधानसभा क्षेत्रवार गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, वीडियो सर्वेलेंस टीम एवं वीडियो अवलोकन दल के सदस्यों का द्वितीय प्रशिक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुक्रवार 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से दिया गया, जिसमें प्रत्येक दल के दायित्वों के सम्बन्ध में एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। व्यय लेखा प्रबंधन के नोडल अधिकारी श्रीमती सुषमा ठाकुर ने बताया कि शनिवार 7 अक्टूबर को सहायक व्यय लेखा ऑब्जर्वर एवं लेखा दल के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ट्रेनर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर ने दिया।