कार्यवाही में 03 यात्री बसें लगभग 04 लाख 10 हजार मोटरयान कर बकाया होकर संचालित पाई गई
कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित होने वाली यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवास शहर में संचालित हो रही
यात्री बसों की जांच जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं उनके दल द्वारा किया गया। कार्यवाही में लगभग 26 यात्री बसों की जांच की गई। जिसमें से 03 यात्री बसे लगभग 04 लाख 10 हजार मोटरयान कर बकाया होकर संचालित होते पाई गई, जिन्हें जप्त कर अभिरक्षा में रखा गया। जप्त की गई यात्री बसों में से एक यात्री बस द्वारा 01
लाख 95 हजार मोटरयान कर जमा कराया गया। कार्यालय में बकाया यात्री बसों की सूची अद्यतन की जा रही है। जिसके आधार पर निरन्तर वाहनों को चैक किया जाकर बकाया पाए जाने पर जप्त किया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा जिले में बकाया वाहनों के विरुद्ध चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा।