आवेदक यश चावरे पिता श्री विकास चावरे उम्र-25 वर्ष पद रेकपीकर, वार्ड क. 79 झोन क्रमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी निवासी कुन्दर नगर, हया बंगला इंदौर
आरोपी रोहित पथरोड पिता श्री रामकिशन पथरोड उम्र 34 वर्ष पद सहायक दरोगा, वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर निवासी-41 एमओजी लाईन मेनरोड इंदौर
रिश्वत राशि 5,000/- रूपये
विवरण :- आवेदक वार्ड क. 79 झोन कमांक 21 विदूर नगर इंदौर में रेडकीपर के पद पर कार्यरत है। आरोपी द्वारा आवेदक की माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 की वेतन निकालने एवं रेडकीपर के पद पर रहते हुये ड्रायवरी करवाये जाने के एवज में आवेदक से 5000 /- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 27.12.2024 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी को 5,000/- रू० रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो ट्रेप किया गया, आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।
ट्रैपदल सदस्य:- निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, कार्य, निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक शिव पाराशर, आरक्षक अनिल परमार
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)