दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया गुरूवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में जिला पंचायत दतिया सीईओ कमलेश भार्गव ने पौधा रोपण किया जिसमें पीपल, नीम, बरगद, पाखर शीशम के पौधे रोपे गए कार्यक्रम के अवसर पर सीईओ भार्गव ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते है वहां की जलवायु स्वच्छ होती है
पेड़ की रक्षा करना हमारा दायित्व है जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों से अत्यधिक पौधारोपण के बारे में कहा इस अवसर पर शिक्षक मनोज पांडेय, प्रफुल्ल टोप्पो, रीता खरे, श्रुति पांडेय,भारती शर्मा, महेश यादव, हरिमोहन सेन, हरीश गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।