कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशानुसार विगत दिवस शनिवार को आत्मा योजनांतर्गत नवाचार घटक से प्रधानमंत्री जनमन अभियान में चयनित सहारिया कृषकों को दतिया जिले में उन्नत खेती एवं तकनीकी विधियां सिखाने हेतु सत मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड द्वारा कृषकों का चयन क्षेत्रीय अमले के माध्यम से किया जाकर निशुल्क कृषि यंत्र नेपसेक स्प्रेयर का वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया में किया गया। कार्यक्रम आयोजित कर तकनीकी विधि से खेती करने के तरीके उपसंचालक सह परियेाजना संचालक आत्मा जीएस गोरख, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. राजीव चैहान एवं सहायक संचालक कृषि राजीव वशिष्ठ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में *मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जनमन येाजना के अंतर्गत सहारिया कृषकों को कृषि यंत्र वितरण उन्नत खेती हेतु नए-नए तरीके सिखाने का नवाचार किया जा रहा है। भार्गव द्वारा सभी सहारिया किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भानूप्रकाश पाठक, क्षेत्रीय ग्रामीण विस्तार अधिकारी एमके लिटोरिया, व्हीएन दिनकर, नीलम निमगानी, शेखर सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 60 सहारिया जनजाति कृषिकों ने भाग लिया।