एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 230 से ज्यादा बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई है। स्टेट हाइवे पर देर रात ये हादसा हुआ और सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
हाईवे की बिदारी घाटी के पास यू पी के महोबा से हैदराबाद 450 बकरियों को लेकर ये बड़ा ट्रक जा रहा था और घाटी पर ये हादसा हो गया। हादसे की खबर के बाद जबेरा पुलिस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है औऱ अभी तक 230 से मृत बकरियों के शव बरामद किये गए हैं जबकि 193 ज़िंदा बकरियां भी पुलिस को मिली है जबकि कुछ बकरियों के गायब होने की खबर है। इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है।