तहसील रिपोर्टर अवधेश कुमार सिंह कबीर मिशन समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर खोटही गांव के केरवनिया टोले के समीप पुल के पास रविवार दोपहर के बाद तीन बजे के लगभग एक सायकिल सवार सत्यनारायण
मोर्या उम्र 60 वर्ष एक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बुजुर्ग को ईलाज के लिए कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। खोटही गांव के
फकीरा छपरा टोला निवासी सत्यनारायण घर से सायकिल से केरवनिया चौराहे पर बाजार करने जा रहे थे। उसी समय एक ईट भट्ठे का ट्रैक्टर ट्राली ईट गिराकर वापस जा रहा था कि इसी दौरान सत्यनारायण प्रसाद ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आकर घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने
सत्यनारायण को कप्तानगंज सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीर हालत देखकर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद टैक्टर चालक मौके से भाग गया। लेकिन चौकी इंचार्ज ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।