जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के तमकुहीराज मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के दिशानिर्देशन मे तरयासुजान पुलिस टीम ने 15000,15000 के दो गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तो गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सुचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त तरयासुजान रेलवे-स्टेशन पर गाडी का इतजार कर रहे है । वह बिहार भागने के फिराक में है ।
सूचना और साक्ष्य के अधार पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने अपने साथ पुलिस टीम को लेकर उक्त स्थान पर दबिश देकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने पकडे गये अभियुक्तो से पूछताछ किया तो उन्होंन ने अपना सुनील राय पुत्र सुरेन्द्र राय सा0 चौपथिया थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, गनेश यादव पुत्र जगदीश यादव सा0 राजपुर खास थाना सेवरही जनपद-कुशीनगर बताये । पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।