जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर।
रामकोला स्थानीय थाना क्षेत्र के पपउर गेट के पास गैस सिलेंडर भरवा कर घर वापस घर आ रहे बाईक सवार दो युवक को मारूति कार की ठोकर से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा वाहन से इलाज के लिए रामकोला सीएचसी लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बिहुली निस्फी निवासी 21 वर्ष शोएब पुत्र मुंसफ व 18 वर्षीय छोटे पुत्र शकूर मेहदीगंज से गैस भरा कर अपने घर वापस जा रहे थे। अभी दोनों बाइक सवार रामकोला पडरौना रोड़ पर पपउर गेट के सामने पहुंचे थे की पीछे से आ रही एक मारुति कार ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई- रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचाया जहां दोनों घायलों का इलाज हो रहा है जो कि ग्राम प्रधान साहबजादे उर्फ जुगनू रह कर ईलाज करा रहे हैं चल रहा है।