जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र रामकोल के अंतर्गत ग्राम सभा ललाछापार के बड़का टोला में सगे भाइयों मे शनिवार देर रात में मिट्टी न गिराने को लेकर आपस में मार पिट हो गया
प्राप्त खबरों के अनुसार शनिवार रात को बड़ा भाई राजेन्द्र मिट्टी गिरवा रहे थे तो तीसरे नंबर का प्रमोद पुत्र बिरझन ने मिट्टी न गिराने के लिए रोक रहे थे तभी और भाई जुट गए गाली गलौज करने लगे तब तक मामला कुछ और ही बढ़ गया और एक दूसरे को मारने पीटने लगे तो ग्रामीणों ने बिच बचाव कर दिया लेकिन उसके बाद रात्रि करीब 8 बजे के बाद सभी परिवार के लोग एक साथ इकट्ठा होकर के लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिए दोनो पति पत्नी बेहोश हो गए लेकिन मारते रहे ग्रामीणों के मदत से रामकोल सी एच सी लाया गया जहां से डाक्टरो ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया कुछ सूत्रों द्वारा पता चला है कि उसके पत्नि को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है जिसका हाल नाजुक बताया जा रहा है।
ब्रिजन के पाच बेटे है जबकि पाचो पुत्रो का बराबर का हिस्सा होना चाहिए लेकिन बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद और चौथे नंबर का अरविंद कुमार जो गांव में जो जमीन था उसपर माटी बिना बटवारा किए गिरवा रहे थे जब प्रमोद कुमार 47वर्ष अपने पत्नि उर्मिला देवी के साथ आए देखने को और रोकने लगे तभी भाईयो में विबाद हो गया और एक दूसरे को मारने काटने पर उतारू हो गए और प्रमोद कुमार अकेल होने के चलते बाकी दो भाईयो के पूरा परिवार लाठी डंडा से मार कर बेहोश कर दिया जब इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला में लाया गया तो पुलिस प्रशासन ने अरबिंद और प्रमोद कुमार के शाले को बन्द कर दिया अरविन्द को पुलिस ने कुछ घंटों के बाद छोड़ दिया लेकिन अरबिंद के शाले को आज प्रशासन छोड़ी है