कबीर मिशन समाचार
तराना, उज्जैन
आम आदमी पार्टी तराना इकाई द्वारा तराना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टुकराल में सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को पार्टी की रीति नीति से अवगत करा कर सदस्यता दिलवाई। जिसमें गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की ।
साथ ही आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए युवाओं ने कमर कसी। भाजपा और कांग्रेस के शासन से लोग परेशान होकर अब विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जता रहे हैं। मौके पर सदस्यता अभियान के तराना विधानसभा प्रभारी श्री नरेंद्र जी सेंधव एवं प्रो. अनिल चौहान तराना के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
ग्राम वासियों का और युवा साथियों का भरपूर समर्थन मिला। इस अवसर पर सुरेश सूर्यवंशी, गिरधारी सूर्यवंशी, कमल सूर्यवंशी, रवि सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, विक्रम सूर्यवंशी, शुभम सूर्यवंशी , महेश सूर्यवंशी, रितेश सूर्यवंशी, राज सूर्यवंशी, अमन गुज्जर, संदीप सिसोदिया, जितेन्द्र राठौड़,
कमल सूर्यवंशी, लोकेश सूर्यवंशी, संदीप सूर्यवंशी, लाखन सूर्यवंशी, अशोक सूर्यवंशी, विकाश सूर्यवंशी, वासुदेव प्रजापति, अमृत राठौड़, देवेंद्र राठौड़, जितेंद्र सूर्या, करण गुर्जर, तूफ़ान मालवीय, शांतिलाल सेंधव, अर्जुन, राहुल, करण गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।