उज्जैन 2 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की 07 विधानसभा की मतगणना रविवार 03 दिसम्बर को सम्पन्न होगी। आयोग द्वारा मतगणना के लिए नियुक्त प्रेक्षकों एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा संबंधित विभानसभा के आरओ की उपस्थिति में मतगणना दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय याद्दच्छिकरण (रेंडमाईजेशन) किया गया। सभी विधानसभाओं में ईव्हीएम से मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबलों पर 14 मतगणना दल जिसमें एक माईक्रो आब्जर्वर, एक गणना सुपरवाईजर एवं एक गणना सहायक रहेंगे। इसके अलावा एक टीम आरओ के लिए और तीन टीमें प्रत्येक विधासभा के लिए रिजर्व रहेगी।
,द्वितीय याद्दच्छिकरण (रेंडमाईजेशन) के दौरान पोस्टल बैलेट एवं ETPBS के मतों की गणना के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक गणना सुपरवाईजर एवं दो गणना सहायक होंगे। इसी तरह 07 रिजर्व टीम बनाई गई है। इन सबका भी रेंडमाईजेशन किया गया। उक्त रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया CEMS साफ्टवेयर के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धमेन्द्र जैन के द्वारा सम्पादित की गई। इस दौरान संयुक्त संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पी.एस.मालवीय ने सहयोग किया।
द्वितीय याद्दच्छिकरण (रेंडमाईजेशन) के पश्चात अंतिम रेंडमाईजेशन रविवार 03 दिसम्बर को प्रात: 05 बजे कलेक्टर कार्यालय के NIC के वीसी कक्ष में उक्त अधिकारियों की उपस्थिति में होगा। इस दौरान मतगणना दलों को टेबलें आवंटित की जाएगी।
,द्वितीय याद्दच्छिकरण (रेंडमाईजेशन) के दौरान प्रेक्षक डॉ. आर. राजेश कुमार, श्री पुनीत गोयल, श्री जे. मंजूनाथ, श्रीमती कुमुद सहाय, श्री जयप्रकाश सिंह, श्री मंजूनाथ ए एल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषेत्तम, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्चाचन अधिकारी श्री एम.एस. कवचे तथा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे।