उज्जैन 24 दिसम्बर। रविवार 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कृषि मंडी परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा शामिल हुए। विधायक श्री जैन द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों के संबंध में जागरूगता पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए शुद्ध, स्वच्छ खाद्य सामग्री उपभोक्ताओं को प्राप्त हो एवं मिलावट पर सख्ती से कार्यवाही की जाये।
,साथ ही जिला खाद्य नियंत्रक श्रीमती नुजहत बकाई द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के प्रावधानों संबंधी नियम-कानून पर प्रकाश डाला गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलित खाद्य पदार्थ जांच लेबोरेटरी वैन, पेट्रोप पंप, गैस एजेंसी, नापतोल विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ता जागरूकता का कार्य किया गया। इस अवसर पर सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे, पेट्रोल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री गोपाल माहेश्वरी, ग्राहक पंचायत से श्री अमित शर्मा, श्री नितिन बीजापनी, उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य श्रीमती विद्या व्यास, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा, नापतौल निरीक्षक श्री एसएस राजपूत, शिप्रा उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री कैलाश यादव शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कैलाश यादव द्वारा किया गया।