संजय सोलंकी
उज्जेन।बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद भक्त खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल होने के बाद पैकेट कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं, जिससे भगवान का अपमान होता है… खबरों के मुताबिक इस मुद्दे को वकील अभीष्ट मिश्रा ने उठाया और हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मंदिर प्रशासन को 90 दिन यानी तीन महीने का समय दिया और कहा कि वे पैकेट से बाबा महाकाल के चित्र को हटाएं और पैकेट की नई डिजाइन तैयार करवाएं… लेकिन 90 दिन बीत जाने के बावजूद मंदिर प्रशासन ने अब तक पैकेट में कोई बदलाव नहीं किया,
जिसे वकील मिश्रा ने हाईकोर्ट आदेश की अव्हेलना बताया है… उन्होंने जिम्मेदारों को पत्र लिखकर 10 दिन का और समय दिया तथा कहा कि अगर इतने दिनों में पैकेट में बदलाव नहीं होता है तो हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की जाएगी… इधर, इस संबंध में प्रशासन की सफाई भी सामने आई है… उसका कहना है कि पैकेट का स्टॉक अधिक होने से अब तक बदलाव नहीं किया जा सका… कलेक्टर नीरज सिंह भी बयान देते हैं कि जल्द ही पैकेट की नई डिजाइन तैयार करवाई जाएगी..!