कबीर मिशन समाचार
मुकेश परमार की रिपोर्ट 9981296887
उज्जैन मध्य प्रदेश
दिनांक 21/02 /2024 को संत रविदास जयंती के अवसर पर विशाल वाहन रैली एवं महा आरती के आयोजन की तैयारी को लेकर सर्व रविदास अनुयाई समाज परिषद उज्जैन की आवश्यक बैठक अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने जी के निवास स्थान 4/1 एलजी भार्गव नगर सांवेर रोड उज्जैन पर शाम 5:00 बजे रखी गई l इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए विशाल वाहन रैली आयोजित की गई हैl
सतगुरु संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की 647वीं पावन जयंती के अवसर पर सर्व रविदास अनुयाई परिषद उज्जैन द्वारा मां शिप्रा तट स्थित संत रविदास घाट पर 1111 दीप उत्सव के साथ सद्गुरु रविदास जी महाराज की समरसत्ता महा आरती एवं इंदौर रोड स्थित संत रविदास मंदिर त्रिवेणी मोती नगर उज्जैन से24/02/2024 शनिवार माघ पूर्णिमा को दोपहर 2:00 बजे निकलेगी l जो की शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई, रामघाट स्थित संत रविदास जी घाट पर होने वाली महाआरती में सम्मिलित होगीl
जिसमें वरिष्ठ सामाजिक बंधुवर माता ,बहने ,साधु ,संत ,मंत्री, सांसद ,विधायक, महापौर, सभापति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी ,कर्मचारी ,नेताओं एवं संगठनों के पदाधिकारी तथा शहर के गुरु प्रेमी, गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे lइस अवसर पर सभी गुरु प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धार्मिक लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं एवं सामाजिक एकता का परिचय दें l
आयोजक
सर्व रविदास अनुयाई समाज परिषद ,उज्जैन
संत रविदास सेवा समिति, मोती नगर ,उज्जैन