उज्जैन 17 जनवरी। शासन के निर्देशानुसार 17 जनवरी को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आरटीओ श्री संतोष मालवीय एवं कार्यालय तकनीकी स्टाफ संभागीय आईटीआई में प्रशिक्षणरत छात्राओं एवं महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस बनाकर वितरित किया गया। पूर्व लाइसेंसधारी बालिकाओं को आरटीओ द्वारा पुरस्कार किया गया। इस अवसर पर श्री मालवीय द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने वाली छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया एवं विस्तृत रूप से लाइसेंसधारण करने की गतिविधियों, वाहन संचालन की बारीकियों से अवगत कराया गया।
संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री के.एल.सुनहरे द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस, मकर संक्रांति एवं महिला सशक्तिकरण के तहत संस्था के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को योगा, सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, शासकीय जीवाजी वेधशाला का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी कर्मचारी तथा आरटीओ के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष गंगराड़े द्वारा तथा आभार श्री सुनहरे द्वारा किया गया।